ब्रेकिंग: देश भर में लॉक्डाउन को 31 मई तक बढ़ाया गया; एनडीएमए ने जारी किया पत्र!

नई दिल्ली (Better News): भारत में लॉक्डाउन को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने रविवार को घोषणा की कि राष्ट्रव्यापी लॉक्डाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। 24 मार्च से पूरे देश में लॉक्डाउन किया गया है। यह देश भर में बंद का चौथा चरण ( Lockdown 4.0 ) है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों के मंत्रालयों / विभागों को 31 मई, 2020 तक लॉकडाउन उपायों को जारी रखने के लिए कहा है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति ( NEC ) को भी दिशा-निर्देशों में संशोधन करने का निर्देश दिया है, क्योंकि कोरोनोवायरस के प्रसार के दौरान आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us