उत्तराखंड (Better News): भारत के उत्तराखंड राज्य से बड़ी ख़बर आ रही है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में आज आग लग गई। वन अधिकारी ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए टीमें बुलायी जा रही है। फ़िलहाल आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है।
वन अधिकारी अनीता कुंवर ने कहा, “5-6 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं। हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाने के लिए और टीमें बुलाई जाएंगी।”
Uttarakhand: Forest fire broke out in Srinagar of Pauri Garhwal district today. Forest officer Anita Kunwar says, “5-6 hectares of forest have been affected. Fire could not be controlled due to wind. More teams will be called to extinguish it.” pic.twitter.com/iJveQaHNK6— ANI (@ANI) May 23, 2020