जालंधर (Better News): जालंधर शहर में शुक्रवार को कोरोना के आज 78 नए केस सामने आए हैं। हमें जिन लोगों की सूची प्राप्त हुई है, वो इस प्रकार है:
न्यू गोबिंद नगर, सूरत नगर, मकसूदा, सैनिक विहार, मिट्ठापुरा रोड, धर्मपुरा, पक्का बाग, काव्या कालोनी, बूटा मंडी, समस्तीपुरा, गुरू गोबिंद सिंह एवन्यु, पटेल नगर, अजीत नगर गली नबर 10, न्यू अमर नगर, न्यू संतोख पुरा, बैकसाईड केएमवी कालेज, रंजीत एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव, शेखांबाजार, न्यू शास्त्री नगर, न्यू गौतम नगर, कंधौला खुर्द, बिलगा नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, संतोखपुरा पुराना, जमशेर, दीवाली गांव, तलवंडी संघेरा, शाहकोट,कपूरथला, एसजीएल अस्पताल।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।