जालंधर (Better News): जालंधर शहर में कोरोना वाइरस में मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर में डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने कोरोना वायरस के अधिक मामले पाए जाने के कारण कुल 6 माईक्रो कंटेनमैंट और कंटेनमैंट ज़ोन घोषित कर, इन्हें सील करने के आदेश दिए है।
नए क्षेत्रों में भार्गव कैम्प ( बब्बू बाबे वाली गली), राम नगर, नागरा बिलगा को माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया है और सर्वहितकारी स्कूल विद्या धाम (सूर्या इनकलेव) को कंटेनमैंट जोन घोषित किया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
इससे पहले प्रशासन ने महेन्दरू मोहल्ला, टीचर कालोनी, गोपाल नगर और फ्रैंडस कालोनी नज़दीक मकसूदां को माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया था।
डिप्टी कमिशनर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन सभी क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार, पूरी तरह सील किया जाएगा और रिपोर्ट मिलने के बाद ही माईक्रो कंटेनमैंट जोनों की सूची में संशोधन किया जाएगा।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
पंजाब: कोरोना टेस्टों को लेकर आ रही दिक्कत के चलते कैप्टन सरकार का बड़ा फ़ैसला! पढ़े:
यदि यह ऐप है आपके फ़ोन में तो इसे तुरंत मोबाइल से हटा दें, अन्यथा हो जाएँगे बैंक खाते खाली!