जालंधर: शहर में कोरोना का बढ़ता क़हर! शाम इन जगहों पर मिले अन्य 14 मामले! पढ़े:

जालंधर (Better News): पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर रुकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को शहर में एक साथ कोरोना के 14 मामले मिलें हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में आज शाम जो केस सामने आए हैं, वह सूर्या एन्कलेव, कालिया कालोनी, बस्ती नौ व अर्जुन नगर से हैं।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

इससे पहले सुबह 25 पॉज़िटिव मामले सामने आए थे। जो ज़िले के अलग-अलग जगहों से थे। यह मामले आदर्श नगर, अग्बन एस्टेट-2, चेत विहार-नज़दीक भैय्या मंडी, बस्ती शेख, न्यू आबादी-फिल्लौर, पक्का बाग, संसारपुर, न्यू हरदियाल नगर, रहमानपुर, सिद्धार्थ नगर, अमर गार्डन, हरदीप नगर (लम्मा पिंड), गांव रेरू, प्रीत नगर (सोढल), दिलबाग नगर से पाए गए थे।

जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है। इसी के साथ ज़िले में मरीज़ों की कुल संख्या भी 600 पार कर गई है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, 100 फीसदी मरीज ठीक होने का दावा।

जालंधर: शहर में कोरोना संक्रमण! आज इन जगहों पर मिले कोरोना के 25 मामले! पढ़े:

देश में पिछले 24 घंटो में मिले 14,933 नए मामले, 312 लोगों की मौत!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us