स्पेशल रिपोर्ट (Better News) : विश्व भर में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है। वही भारत में कोरोना वाइरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की रही है । भारत में कोरोना वाइरस ( Covid-19 ) के मामलों की संख्या छह लाख स्तानवे हज़ार ( 6.97 Lakhs ) को पार कर चुकी है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 5 दिनो में प्राप्त मामलों की संख्या:
- 06-05 जुलाई: 24,248 केस
- 05-04 जुलाई: 24,850 केस
- 04-03 जुलाई: 22,771 केस
- 03-02 जुलाई: 20,903 केस
- 02-01 जुलाई: 19,148 केस
👉🏻 Click here to join our Instagram Page.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जुड़ा कुछ भी सर्च करने पर Google आपको इस बीमारी के ताजा आंकड़े दिखाएगा। ग्लोबल लेवल पर Covid-19 मामलों की अपडेट्स Worldometer नाम की वेबसाइट से ली जा रही हैं।
Worldometer के मुताबिक, भारत COVID-19 के कुल कन्फर्म केस के मामले में रूस को पीछे छोड़कर दुनिया में नंबर 3 पर आ गया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
भारतीय समय के हिसाब से, सुबह 10.30 बजे तक Worldometer पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, रूस में नोवेल कोरोना वायरस के 6,81,251 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं और इस वायरस के चलते 10,161 लोगों की मौत हो चुकी है। वही भारत में, कोरोना वाइरस से संक्रमित मामलों की संख्या 6,97,836 पर पहुँच चुकी है।

विश्व भर में कोरोना संक्रमितो का कुल आँकड़ा 1,15,62,878 हो गया है और अब तक 5,36,841 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।