नई दिल्ली (Better News): अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत कल से हो गई है। आज अयोध्या में रामार्चा पूजा हो रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सरयू घाट पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। वहीं कोरोना भी बड़ा मुद्दा बना हुआ इसलिए कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का पहले कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। इसी बीच आरएसएस (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना का परीक्षण किया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हो रहे सभी मुख्य अतिथियों का कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। ऐसा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।