Punjab: राज्य में पिछले 24 घंटो में मिलें 1,071 कोरोना मामले, सबसे ज़्यादा मामले अमृतसर, एसएएस नगर और जालंधर शहर से! देखें:

चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में कोरोना का क़हर जारी है। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में पिछले 24 घंटो में कोरोना वाइरस (covid19) के अधिक 1,071 नए मामले सामने आए हैं और 50 मरीज़ो की मौत हुई है।

आज राज्य में पाए गये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों में, सबसे ज़्यादा मामले अमृतसर, एसएएस नगर और जालंधर शहर से है।

👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

आज राज्य में 1,840 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

पंजाब में कुल मामलों की संख्या 1,16,213 पर पहुँच गई है, जिनमें से 14,935 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से, अब तक 97,777 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 3,501 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 318 मरीज़ आक्सीजन व’ 59 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी, आज शाम 6 बजे तक के आँकड़े:

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us