पंजाब: Oxygen की कमी को दूर करने हेतू CM अमरिंदर सिंह ने दिए यह आदेश! पढ़ें

चंडीगढ़ (Better News): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में ऑक्सीजन संकट को रोकने के लिए राज्य में लोहे और स्टील (iron & steel plants) को बंद करने (Shutdown) का आदेश दिया है।

ऑक्सीजन की कमी (Shortage of Oxygen) से शनिवार सुबह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में 6 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने आदेश जारी किया।

उन्होंने डीसी अमृतसर को अमृतसर के अस्पताल में हुई दुखद घटना की गहन जांच शुरू करने का निर्देश दिया। डीसी को अस्पताल की मौत के आसपास के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा गया है।

बता दे कि इस समय, सभी निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले को केंद्र को उठा चुके है और केंद्र से ऑक्सीजन के कोटे को जल्द से जल्द बढ़ाने की भी मांग की है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us