चंडीगढ़ (Better News): राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिस कारण राज्य सरकार की ओर से पाबंधिया लगाई गयी थी, जो कि 15 मई तक लागू थी।
अब इन पाबंधियों को आज राज्य सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। यह पंजाब में Mini Lockdown 31 मई तक जारी रहेगा।

Order Copy:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।