झाँसी (सुधीर): वार्ड नम्बर 44 पठौरिया मुहल्ले के होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर से ग्वालियर रोड की सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जोकि लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है।
बता दे कि यहाँ पर अभी कुछ ही दिन पहले नई सड़क बनाई गई थी, जिस पर कचरा डाला जा रहा है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकडो लोग आते जाते रहते है।


ये कचरा पूरी सड़क पर फैल जाता है, और गन्दी दुर्गन्ध भी आती रहती हैं और कभी कभी ये कचरा उड़कर आसपास रहने वाले लोगो के घर भी पहुच जाता हैं। जिस कारण आस-पास के लोग काफ़ी परेशान है।
जानकारी के अनुसार, यहां पर सफाई कर्मी भी कचरा डालते हैं। कचरे के कारण यहाँ पर आवारा जानवर भी अपना अड्डा बना लेते हैं, जो कभी-कभी ये से निकलने वाले लोगो पर हमला भी कर देते है।


गौरतलब हैं कि जब डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती हैं तो फिर वहाँ कचरा क्यू डाला जाता हैं?

जहां एक और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी झांसी को स्मार्ट सिटी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वही नगर निगम के कर्मचारी उनकी इस कोशिश की चकनाचूर कर रहे हैं।
इस कारण स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त हैं। अतः उनकी स्थानीय प्रशासन से यही गुज़ारिश है कि इस कचरे को जल्द से जल्द यहां से कही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- बड़ी खबर: जालंधर से मशहूर इंटरनेशनल शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमान की मौत !
- पंजाब: जालंधर में शुक्रवार को हिंदु-मुस्लिम के बीच बवाल, जय श्री राम’ के नारे लगाने वाले हिंदु युवक की पिटाई!
- पंजाब में बाढ़ से हाहाकार,सरकार ने जारी किए बाढ़ से हुई मौतों के नए आंकड़े!
- हिमाचल में हो रही बारिश से पंजाब में हाहाकार! सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर चारों….
- FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए …