जालंधर (BetterNews): गोपाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से तिथि: 20/11/2021 (शनिवार) को मोहल्ला चिराग पूरा, घास मंडी चौक ,बस्ती शेख जालंधर में माता जी की चौकी बड़ी ही धूमधाम से करवाई गई।
इस में राजन-राज खुशप्रीत एंड पार्टी, करतारपुर वालो ने महामाई का गुणगान किया। गायक राजन-राज और बेबी खुशप्रीत ने माता की भेटों का गुणगान बड़ी ही श्रद्धापूर्वक किया।

माता जी की इस चौकी में कई झाँकियाँ भी निकाली गई। सोसाइटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कॉफी और ब्रेड पकोड़े का लंगर लगाया गया।

सोसाइटी की ओर से करवाई गई इस माता जी की चौकी में प्रधान योगेश सभरवाल, कैशियर राजू सोनी, चेयरमैन सतपाल सोनी के इलावा यशपाल सोनी, देवदत्त, अशोक कुमार, गांधी सोनी, विजय सोनी, हरमेश सोनी, अन्नू राज कपूर, नरेंद्र सोनी, मुकेश सेखडी व अन्य सेवक और मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।