जालंधर में हार्डवेयर, पेंट, कच्चा माल, केमिकल, सीमेंट-रेत-ईंट, प्लाईवुड, इन्वर्टर, पिग आयरन, सेनेटरी, पैकिंग मटेरियल समेत कई कारोबार खोलने की छूट। पढ़ें आदेश:

जालंधर (Better News): जालंधर में हार्डवेयर, पेंट, कच्चा माल, केमिकल, सीमेंट-रेत-ईंट, प्लाईवुड, इन्वर्टर, पिग आयरन, सेनेटरी, पैकिंग मटेरियल समेत कई कारोबार; सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए है। बता दे कि छूट के यह आदेश कंटेन्मेंट ज़ोन में लागू नहीं होंगे।

पढ़ें आदेश:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us