जालंधर (Better News): पंजाब के जालंधर से बड़ी ख़बर है। शहर में एक बार फिर कोरोना बम फटा है। शहर में एक साथ कोरोना के 32 नए पॉज़िटिव केस सामने आए हैं, जिससे शहर में दहशत का महोल है।
इसके इलावा आज एक 64 साल की महिला की मौत की भी खबर है। यह महिला रोज पार्क की रहने वाली थी और उनका बेटा वकील बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा रही है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
भारतीय-चीनी सेना के बीच झड़प, एक ऑफ़िसर व’ दो भारतीय जवान शहीद!