Better News (india) : जालंधर में एक शोक भरी खबर सामने आ रही है। जालंधर के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंद्र सिंह घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि घुम्मन इलाज के लिए अमृतसर गए थे, जहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि बाडी बिल्डर वरिंद्र घुम्मन के 2027 में विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा चल रही थी और उन्होंने यह बात स्वीकार भी की थी कि वह 2027 में चुनाव लड़ेंगे। घुम्मन को शाकाहारी बाडी बिल्डर के तौर पर जाना जाता था और दुनिया के वह इकलौते ऐसे बाडी बिल्डर थे, जो शाकाहारी रहकर बाडी बिल्डिंग की दुनिया में बडा़ नाम कमा रहे थे।