ब्रेकिंग: बड़ा हादसा, जालंधर में गैस टैंकर में Blast, 100 से ज्यादा लोगों के जल जाने की सूचना, पूरा गांव ..

जालंधर : पंजाब के आदमपुर इलाके से एक बड़ी दुर्घटना की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर–होशियारपुर रोड पर आदमपुर के मंडियाला अड्डे के पास एक गैस टैंकर में अचानक आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने के कारण आसपास के कई घरों की छतें तक उड़ गईं और सड़क किनारे बसे दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि एलपीजी टैंकर में आग लगने के बाद धमाका इतनी जोर से हुआ कि फैली गैस के कारण पूरा गांव आग की लपटों में बदल गया।

अब तक इस हादसे में लगभग 100 लोगों के जल जाने की सूचना है। वहीं मौके पर बचाव कार्य जारी है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। 

वहीं घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। हादसे के गवाह गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब टैंकर एक वाहन से टकराने के बाद पलट गया। जैसे ही टैंकर पलटा, उसमें धमाका हुआ, इसलिए लोगों को लगा कि बम धमाका हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां आवागमन रोक दिया है और गांव के घरों में आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद गैस फैलने से लोग घरों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं तथा 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों में चले गए हैं। 

बता दें कि गैस सिलेंडर वाले वाहनों और टैंकरों के परिवहन में हमेशा उच्च सतर्कता रखी जानी चाहिए। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। 

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us