विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा- हमारी सरकार को खास तरीके से दिखाने का ‘राजनीतिक प्रयास’!

न्यूयार्क, प्रेट्र (DJ): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत की मौजूदा सरकार को एक खास तरीके से चित्रित करने के लिए ‘राजनीतिक प्रयास’ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार के बारे में एक मनगढ़ंत राजनीतिक कल्पना और उसके वास्तविक कामकाज में काफी अंतर है।

हूवर इंस्टीट्यूशन द्वारा प्रस्तुत भारत: एक रणनीतिक साझेदारी के लिए अवसर और चुनौतियां विषय पर आयोजित चर्चा में ‘बैटलग्राउंड’ सत्र में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एचआर मैकमास्टर के साथ बातचीत के दौरान, जयशंकर ने कहा कि कोरोना के कारण भारत इस समय बहुत तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस समय हम देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दे रहे हैं। हमने पिछले साल भी कई महीने तक मुफ्त राशन दिया। इसी तरह 40 करोड़ लोगों के खातों में नकद राशि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ इसी सरकार ने किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अमेरिका की आबादी से ढाई गुना अधिक आबादी को मुफ्त भोजन कराती हैं और उसकी आबादी से अधिक लोगों को आर्थिक मदद देती हैं। वह भी बिना किसी भेदभाव के और बिना कोई श्रेय लिए तो यह बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर आप सरकार के निर्णयों में खामियां तलाशते हैं तो यह सरकार के वास्तविक कामकाज के बजाय उसकी मनगढ़ंत राजनीतिक छवि बनाने की कोशिश होगी।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us