जालंधर (Better News): जालंधर में सुबह सवेरे एक बड़े हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है।
जालंधर के सोढल रोड पर स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद ही मिनटों में इसने पूरी फैक्ट्री को अपनी लपेट में ले लिया।
इंडस्ट्रियल एरिया में ग्लोब कॉलोनी में स्थित हिडको कंपनी में अचानक भयंकर आग लग गई। जो देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई कि आग पर काबू पाने के यंत्र भी बुझाने में असफल रहे। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया।
खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां जुटी हुई थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका। लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि यह भयंकर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस दुर्घटना में फैक्टरी को भारी नुक्सान पहुंचा है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस कंपनी में प्लास्टिक की पाइप बनाने का काम किया जाता है। वहीं आग लगने के समय पर वहां रहने वाले मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग की ऊंची ऊंची लपटों से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है।