Update: देश में कोरोना आँकड़ो में लगातार बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटो में…

नई दिल्ली (Better News): विश्व भर में कोरोना अपने पैर एक बार फिर पसारता जा रहा है। वही भारत में कोरोना वाइरस के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है ।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के 68,020 नए मामले (new COVID19 cases) सामने आए हैं और 291 लोगों की मौत (death) हुई है, जो कि फिर से बड़ा आँकड़ा है।

साथ ही पिछले 24 घंटो में 32,231 मरीज ठीक (recoveries) हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह जारी आँकड़ो में, देश में कुल संक्रमणों की संख्या (Total cases) 1,20,39,644 (1 करोड़ 20 लाख 39 हज़ार 644) हो गई है।

इनमे 5,21,808 रोगियों का इलाज (Active cases) देश में किया जा रहा है, जबकि 1,13,55,993 मरीजों को ठीक होने (Total recoveries) के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोनावाइरस ( Covid-19 ) संक्रमण के कारण मौतों की कुल संख्या (Death toll) बढ़कर 1,61,843 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि देश में अब तक 6,05,30,435 लोगों का टीकाकरण (Total vaccination) किया जा चुका है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:


Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us