नई दिल्ली (Better News): भारत में कोरोना वाइरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है । पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस (corona virus) के 6,977 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है और 154 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे तक जारी आँकड़ो के अनुसार देश में कुल संक्रमणों की संख्या 1,38,845 हो गई है और देश में कोरोनावाइरस ( Covid-19 ) संक्रमण के कारण मौतों की कुल संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है। इनमे 77,103 रोगियों का इलाज देश में किया जा रहा है, जबकि 57,720 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई और 1 मरीज देश छोड़कर चला गया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
आज लॉकडाउन में ईद मनाई जा रही है, पीएम मोदी और राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की ओर से दी गई बधाई।
जालंधर: बस्ती शेख़ इलाक़े में दुकानदारों द्वारा किया गया रोष प्रदर्शन! रास्ते किए गये बंद।