जालंधर (Better News): पंजाब में जालंधर शहर के बस्ती शेख इलाके में आज तनावपूर्वक स्थिति देखने को मिली है। यहाँ दुकानदारों की तरफ से दुकान खोलने को लेकर रोड पर प्रदर्शन किया गया और रास्ते बंद किए गए।
दुकानदारों का कहना है कि रविवार को दुकानें बंद करने का कोई सरकारी आर्डर प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी पुलिस के द्वारा दुकाने बंद करवाई जा रही हैं। जिसके चलते दुकानदारों के द्वारा रोड पर प्रदर्शन किया गया और रास्ते बंद किए गए।

वहां मोजूद पुलिस मुलाजिमों द्वारा, दुकानदारों को समझाने पर भी वह समझने को त्यार नहीं हुए और रोड पर बैठ गए। जिसके चलते वहाँ भीड़ एकठी हो गयी।

मोके पर Div. No. 5 के एसएचओ (SHO) रविंद्र कुमार द्वारा अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ पहुँच कर जायज़ा लिया गया और रास्ता ख़ाली करवाया गया।

मोक़े पर मोजूद, एसएचओ (SHO) रविंद्र कुमार ने कहा कि ये घटना दुकानदारों की गलतफ़हमी (misunderstanding) की वजह से हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों पर सोशल डिसटेंसिंग के लिए गोले (निशान) लगाने आवश्यक है, परन्तु दुकानदारों द्वारा सोशल डिसटेंसिंग के लिए गोले (निशान) नही लगाए गए थे। प्रशासन के आदेश की अवेहलना के कारण, पुलिस कर्मियों द्वारा दुकानों को बंद करवाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि जालंधर डी॰सी॰ के आदेश अनुसार, कंटेन्मेंट ज़ोन के अंदर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है, ताकि भीड़ एकठी ना हो पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन हो। दुकाने खोलने व बंद करने सम्बन्धी जो भी हुकम डीसी जालंधर की तरफ़ से दिए गए है, उनकी पालना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
फ़िलहाल, सभी मोजूद दुकानदारों से बातचीत कर, उन्हें समझा दिया गया है और स्तिथि सामान्य है।