पंजाब/पटियाला (Better News) : यह ख़बर पंजाब के राजपुरा शहर से है। पंजाब के विशेष मुख्य सचिव, केबीएस सिद्धू ने आज सुबह ट्वीट कर बताया- “पंजाब के राजपुरा शहर में पांच और कोरोना पॉज़िटिव मामले पाए गये है। उन्होंने बताया की यह सभी 5 मामले एक ही स्रोत से है जो पहले पॉज़िटिव पाए गये थे। राजपुरा के संवेदनशील इलाकों की पूरी स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी और आगे के संपर्कों का परीक्षण आज किया जाएगा।”

आपको बता दे कि पटियाला जिले के शहर राजपुरा में देर रात को आई कोरोना की रिपोर्ट में एक डॉक्टर के समेत 5 लोग पाॅजीटिव पाए गए हैं। अब पटियाला जिला में कोरोना वाइरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 से बढ़कर 31 हो गई है।