नई दिल्ली (better news): यह ख़बर भारत की राजधानी दिल्ली से है। दिल्ली सरकार के लिए राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केजरीवाल को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ था।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में भी कोरोना के लक्षण दिखे थे। उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। इस वजह से उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किया था और अपना कोरोना टेस्ट करवाया था।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।