जालंधर (Better News) : देश भर में कोरोना वाइरस के आए-दिन नए मामले सामने आ रहे है। पंजाब के राज्य जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमे 4 मरीज़ काजी मोहल्ला से, 4 मरीज़ रस्ता मोहल्ला से और 3 अन्य मरीज़ किला मेहल्ला के रहने वाले हैं। इन सभी मरीज़ों का संपर्क, कल कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले काजी मोहल्ला के नरेश चावला से बताया जा रहा है। इस ख़बर से शहर में दहशत का माहोल है।