Order: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला। पेरेंट्स को देनी पड़ेगी स्कूल की सारी फीस!

चंडीगढ़ (Better News): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High court) ने आज बड़ा फ़ैसला लिया है। इससे स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो के माता-पिता (Parents) को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट द्वारा प्राइवेट स्कूल (Private School) संचालकों को एडमिशन (Admission) और मंथली स्कूल फीस (Monthly School Fee) लेने की इजाजत दे दी गई है।

हाईकोर्ट के इस फैसले से पेरेंट्स को दोहरा झटका लगा है, क्योंकि एडमिशन फीस के साथ उन्हें ट्यूशन फीस भी देनी होगी। हालांकि ट्रांसपोर्ट चार्जेज पर हाईकोर्ट ने अभिभावकों को राहत दी है।

मंगलवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्कूल प्रबंधकों को कहा है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को वह अपने स्तर पर राहत दे सकते हैं। यदि एसा सम्भव नही होता है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के पास जा सकते हैं। इसी के साथ हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्कूल प्रबंधकों को फीस लेने की इजाजत दे दी है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us