Better News: पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी नए उप-मुख्यमंत्री बने।

चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के शपथग्रहण से पहले बड़ा उलटफेर हुआ और ब्रह्म महिंद्रा डिप्टी सीएम की रेस से बाहर हो गए। ब्रह्म महिंद्रा की जगह ओपी सोनी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि इससे पहले ब्रह्म महिंद्रा का नाम चल रहा था।

चरणजीत सिंह चन्नी के शपथग्रहण से पहले ही पंजाब कांग्रेस में मतभेद शुरू हो गया था और सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कि हरीश रावत का बयान सीएम को कम आंकने वाला है।
बता दें कि हरीश रावत ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में अगले साल होने वाला विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने फैसले को ऐतिहासिक कहा है, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उम्मीद की नई किरण बताया है।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।