नई दिल्ली (Better News): कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक्डाउन के बीच सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। सरकार ने लॉक्डाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में आज ईद मनाई जा रही है। दिल्ली में जामा मस्जिद को बंद रखा गया है और ईद पर बड़ी सभाओं को रोकने के लिए इसके बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पंजाब के मलेरकोटला, कादिया और कई अन्य शहरों में, ईद की भावना लोगों के मन में बहुत अधिक है, लेकिन लॉकडाउन के कारण, कई बाजारों में रोनक पूरी तरह से गायब है। दुकानों में हमेशा की तरह ग्राहकों की संख्या ज़्यादा नहीं दिख रही है।
ईद के मोके पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम• वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य नेताओं ने लोगों को ईद की बधाई दी है।
अपने संदेश में, राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का संकल्प लेने और कोरोना वायरस से जल्द से जल्द छुटकारा पाने और सुरक्षित रहने के लिए हर संभव सावधानी बरतने का आग्रह किया।
Eid Mubarak! This festival is an expression of love, fraternity, peace & harmony. Eid reaffirms our belief in sharing with & caring for the vulnerable & needy. Let us carry the spirit of giving (Zakaat) on this Eid and follow social distancing norms to contain coronavirus spread.— President of India (@rashtrapatibhvn) May 25, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी कामना की है कि ईद-उल-फितर से जुड़े महान आदर्श हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और सद्भाव लाएंगे। इस बार, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ईद की पूर्व संध्या उज्ज्वल नहीं दिखी।
I hope that all of us will celebrate the festival by keeping alive the spirit of joy, compassion and mutual respect that underlies the pious occasion.
May the noble ideals associated with #EidUlFitr usher in health, peace, prosperity and harmony in our lives. #HappyEid— Vice President of India (@VPSecretariat) May 25, 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को ईद के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई दी। इस विशेष अवसर पर, दया, भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ावा दें। सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें।
Eid Mubarak!
Greetings on Eid-ul-Fitr. May this special occasion further the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and prosperous.— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020