जालंधर (Better News) : पंजाब के जालंधर शहर से बड़ी ख़बर है। शहर के सबसे बेहतरीन और मशहूर फ्लैट जालंधर हाइट्स में भी कोरोना वायरस अपनी दस्तक दे चुका है। जालंधर शहर में आज कुल 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 2 मरीज़ जालंधर हाइट्स-1 के रहने वाले है। इसके इलावा पॉज़िटिव पाए गये 5 मरीज़ों में , 1 मरीज़ न्यू जवाहर नगर , 1 मरीज़ न्यू अमन नगर, 1 मरीज़ इंडस्ट्री एरिया, 1 मरीज़ न्यू माडल हाउस, और 1 मरीज़ भार्गव कैंप का रहने वाला है।
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है, जिस से शहर में डर का महोल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी मरीज़ न्यू जवाहर नगर के राजेश सोंधी और रघु सोंधी के लिंक में थे।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।