जालंधर (Better News): जालंधर में कोरोना का कहर रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। जालंधर में आज 31 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज सामने आए है।
जानकारी के अनुसार आज मिले पॉज़िटिव मरीज़, पुराने मिले मरीजों के संपर्क में थे। इनमे 8 केस महिन्दरू मुहल्ले एवं गोपाल नगर के बताए जा रहे है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।