पंजाब (Better News): पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को हुए चुनावों को लेकर मतगणना आज सुबह 8 बजे से जारी थी जो अब पूरी हो चुकी है।
नतीजों में कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 92, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3, भाजपा को 2, बहुजन समाजवादी पार्टी को 1 व अन्य स्वतंत्र पार्टी को 1 सीट मिलीं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत हासिल कर बड़ी जीत प्राप्त की है।
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान की जीत दर्ज की है। भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते।
भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे।
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।