भारत-नेपाल बॉर्डर पर फायरिंग! एक भारतीय की मौत, दो घायल।

रिपोर्ट (Better News): भारत-नेपाल में सीमा (India Nepal Border Dispute) को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल शस्त्र बल की ओर से फायरिंग (Nepal Police Firing) की गई है, जिसमें खेत पर काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, फायरिंग का ये मामला भारत-नेपाल सीमा विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है। सीतामढ़ी जिले के एसपी ने बताया कि ग्रामीणों और नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीच में शुक्रवार को झड़प हो गई। जिसमें नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है। नेपाल एरिया में ये घटना हुई है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

भारत-नेपाल सीमा विवाद के बीच फायरिंग

दरअसल, नेपाल के नए नक्शे को लेकर भारत और पड़ोसी देश नेपाल के बीच तनाव जारी है। नेपाल ने अपने नए नक्शे में भारत के कई इलाके को अपना हिस्सा बताया है। उसका दावा है कि लिपुलेख, कालापानी और लिपिंयाधुरा उसके क्षेत्र में आते हैं।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Update: भारत में कोरोना के आँकड़ो में भारी उछाल! पिछले 24 घंटो में मिले 10,956 नए मामले,396 लोगों की मौत!

BREAKING: पंजाब सरकार का एलान, अब हर शनिवार और रविवार को होगा पूरी तरह लॉक्डाउन! नही खुलेंगी दुकानें और बाज़ार

रिकार्ड: PUBG मोबाइल ने की 1.7 हज़ार करोड़ की कमाई, तोड़ा रिकॉर्ड! जाने:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us