जालंधर: सुर्खियों में रहने वाले विंटेज नंबरों का बादशाह एजेंट की video वाइरल, इसमें अधिकारियों को लाखों रुपये रिश्वत देने की बात!

जालंधर (Better News): महिला PCS अधिकारी से गलत शब्दावली क़े मामले में बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहने वाले जालंधर के विंटेज नंबरों का बादशाह एजेंट की एक video इन दिनो काफ़ी वाइरल हो रही है।

यह एजेंट अपने मुंह से ही कई बार इस बात की बड़ाई कर चुका है कि उसकी पहुंच रसूख पंजाब में हर जिले के अंदर है और पीसीएस अधिकारी उसकी उंगलियों पर नाचते हैं। पंजाब में ही नहीं बल्कि पंजाब से बाहर भी अगर पंजाब के किसी विंटेज नंबर के बारे में बात होती है तो उक्त एजेंट का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।

महिला PCS अधिकारी से गलत शब्दावली क़े मामले में उक्त एजेंट पर FIR भी हुई, जिससे बाद कोर्ट से ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई थी। परन्तु सूत्रों के अनुसार, उक्त एजेंट की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई।

इसी बीच, पिछले कुछ दिनो से उक्त एजेंट की एक video भी काफ़ी वाइरल हो रही है, जिसमें वह ये कहता हुआ दिख रहा है कि विंटेज नंबरों या दफ़्तर का कोई भी काम करवाना उसके लिए आसान है। अपने काम करवाने के लिए वह अधिकारियों को मोटी रक़म देता है। जिस कारण उसका कोई भी काम नही रुकता।

वाइरल विडीओ में उक्त एजेंट ने अपने काम करवाने के लिए अधिकारियों को लाखों रुपये रिश्वत देने की बात कही है। उसे प्रशासन का कोई डर नही है।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

भारत में पिछले 24 घंटो में मिले 10,974 नए मामले, मरने वालों के आँकड़ो में रेकार्ड बढ़ोतरी!

LAC पर चीन-भारत की झड़प में भारत के कम से कम 20 सैनिक शहीद, बढ़ सकता है आँकड़ा!

Sushant की मौत पर भड़की Kangana Ranaut, सुनाई खरी खोटी! देखें video:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us