नवजोत सिंह सिद्धू का फिर ट्वीट द्वारा हमला, कहा-‘सहयोगियों के कंधे पर रखकर बंदूक ना चलाएं!’

अमृतसर: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू काफ़ी समय से लगातार पंजाब के मुख्यंमत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधकर उन पर हमले करते आ रहे हैं।

सिद्धू ने गुरुवार को एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर पर सीधा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी के सहयोगियों के कंधे पर रखकर बंदूक ना चलाए।

सिद्धू ने ट्वीट कर कहा- ‘कल और आज, मेरी आत्मा की मांग गुरु साहिब के लिए न्याय है, कल भी इसे दोहराएंगे! पंजाब की अंतरात्मा पार्टी लाइनों से ऊपर है, पार्टी सहयोगियों के कंधों से फायरिंग बंद करो। आप सीधे जिम्मेदार और जवाबदेह हैं- महान गुरु के दरबार में आपकी रक्षा कौन करेगा?

पंजाब के चार मंत्रियों ने बार-बार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को निशाना बनाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से निलंबित करने की मांग की। उन्होंने यह आरोप है कि विधायक ने संभवत: आप या भाजपा के उकसावे में ऐसा किया है।

इससे पहले मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के विरूद्ध बयानबाजी करने को लेकर सिद्धू के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई करने की अपील की थी।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:


Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us