नई दिल्ली (Better News): भारत सरकार ने चीन को सबक़ सिखाने के लिए भारत में चीन पर डिजिटल वार की है। सरकार ने टिक टोक, यूसी ब्राउज़र समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।
इनमे कुछ ऐप्स भारत में काफ़ी लोकप्रिय है, और कोरोड़ो लोग इनका इस्तेमाल करते है। भारत के इस कदम से चीन को भारी वितीय नुक़सान होने का अंदेशा है।
देखें सूची:

.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।