वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर या ऑफिस में घोड़े की तस्वीर लगाने के बारे में। जीवन में सफलता और तरक्की पाने के लिए यदि वास्तु शास्त्र में दिये कुछ उपाय अपना लिये जाये तो आपकी मेहनत को चार चांद लग जायेंगे और आप अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे।
अगर आप अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं, अगर आपको लगता है कि सब कुछ करते हुए भी आप एक ही जगह स्थिर हैं। अगर आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिये मॉटिवेशन की जरूरत है, तो घर में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर जरूर लगाएं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
घोड़ा शक्ति व ऊर्जा का प्रतीक होता हैं। घोड़े की तस्वीर देखते ही आलस्य दूर हो जाता है और अंदर एक ऊर्जा समाहित हो जाती है, लेकिन ध्यान रखे कि तस्वीर में घोड़ा दौड़ते हुए होना चाहिए और वो भी सामने की तरफ ।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर में रखें हाथी के जोड़े की मूर्ति, आती है सकारात्मक ऊर्जा।
👉🏻 मंदिर में नही रखनी चाहिए इस तरह की मूर्तियां, माना जाता है अशुभ!
👉🏻 घर या ऑफ़िस में सही दिशा में घड़ी लगाने से आती है पॉजिटिव एनर्जी, बनते हैं काम!
👉🏻 पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें: