वास्तु टिप्स: वास्तु टिप्स में आज जानिए घड़ी की दिशा के बारे में। अपना हर काम हम समय के अनुसार या समय देखकर ही करते हैं।
समय देखने के लिए घर में या ऑफिस में एक घड़ी की आवश्यकता तो होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम घड़ी को उचित दिशा में लगाएं। क्योंकि घड़ी की दिशा हमारे काम और उसके नतीजे की दिशा तय करने में सहायक है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
वास्तु के अनुसार, घड़ी को घर या ऑफिस की पूर्वी, पश्चिमी या उत्तरी दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए। ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं।
इसके साथ ही इन दिशाओं में घड़ी लगाने से हमारा समय अच्छा बना रहता है और सारे काम भी बिना किसी अड़चन के अच्छे से हो जाते हैं। इसलिए घड़ी लगाते समय इन दिशाओं में से किसी एक का चुनाव करना ठीक रहता है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर के आसपास लगाएं इस तरह के पेड़, होगी संतान की प्राप्ति!
👉🏻 घर में आवश्य लगाए विंड चाइम, आएगी सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी।
👉🏻 पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!
👉🏻 इस दिशा में होनी चाहिए स्थित घर में पानी से जुड़ी चीजें, पड़ता है निगेटिव प्रभाव!
👉🏻 घर में सूखे या मुरझाए फूल रखने से होता है ये नुक़सान! पढ़ें:
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!