वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में। घर में कभी भी सूखे हुए या मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए और हमेशा ताजे और खुशबू वाले फूल ही घर में रखने चाहिए।
ताजे फूल अद्भुत रूप से ऊर्जा का सृजन करते हैं और इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा पॉजिटीवली चार्जड होती है। चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
ताजे फूल जहां कहीं रहते हैं, वहां अन्य प्राणियों को अपनी पॉजिटिव ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं।
लेकिन यही फूल सूखते ही नकारात्मक ऊर्जा छोड़ने लगते हैं और सूखे फूलों के आस-पास रहने वाले जीवित मनुष्य अपनी ऊर्जा का क्षय महसूस करने लगते हैं।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूलों का गुलदस्ता रामबाण साबित होता है, लेकिन यही फूल सूखने के बाद उनके लिये विषकारक बन सकते हैं।
इसलिए ताज़े फूलों का प्रयोग तो करना उचित है परन्तु इनके सूखने के बाद उन्हें तुरंत वहां से उठा लेना चाहिए।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 यदि ड्राइंग रूम की इस दिशा में रखते है सोफा और टेबल, तो अच्छा रहेगा घर का माहौल!
क्या है ड्राइंग रूम में अलमारी, टीवी और टेलीफोन को रखने की सही दिशा, जानें:
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!
👉🏻 घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मिलता है छुटकारा, धन-संपदा में होती है बरकत