वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में लगी पक्षियों की तस्वीरों के बारे में।
पक्षियों की तस्वीरें घर में पॉजिटिव एनर्जी और परिणाम लेकर आती हैं। कई लोगों को काफी मेहनत और लगन से काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती, तो ऐसे लोगों को अपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए।

वास्तु की दृष्टि में पक्षियों को शुभ माना जाता है। जहां पक्षी होते हैं वहां का वातावरण अपने आप ही आनंनदित हो जाता है।

वैसे तो आप असली के पक्षी भी अपने घर में रख सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो पक्षियों की तस्वीर अथवा मूर्ति घर में रखने से भी सकरात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का निवास होता है और नकारात्मक उर्जा (Negative Energy) से छुटकारा मिलता है।

इससे आपकी सफलता के योग बनने शुरू हो जाते हैं। पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिये पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

👉🏻 आईना लगाकर ऐसे घर का वास्तु दोष कर सकते है दूर, जानें:
👉🏾 घर में रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, पर गलती से भी ना रखें इस स्थान पर!
👉🏻 इन चीजों की आवाजों से घर पर पड़ सकता है नकारात्मक असर, रखें ध्यान!
👉🏾 पर्स में बिल्कुल नही रखनी चाहिए ये चीजें, बरकत पर पड़ेगा असर!
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!

👉🏾 गमला सहित मिट्टी से बनीं चीजें इस दिशा में रखना माना जाता है अच्छा।
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!