वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में आवाजों के बारे में।
घर में मोबाईल फोन, डोर बैल, घड़ी और अन्य आवाज उत्पन्न करने वाली चीजें होती हैं। इन आवाजों का घर के वातावरण पर बहुत गहरा असर होता है।

जैसी ध्वनि होती है माहौल भी वैसा ही हो जाता है। इसलिए घर की हर एक चीज की ध्वनि, यानी आवाज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए अपने मोबाइल फोन में बहुत ही कर्कश कॉलबेल लगा लेते हैं जिससे उन्हें तो सुविधा होती है, लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।

इससे घर के सदस्यों के विचारों में टकराव होने लगता है और कभी-कभी तो बात झगड़े तक आ पहुंचती है। इसलिए हमेशा अपने मोबाइल में ऐसी ध्वनि लगाएं जो दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे।

साथ ही अलार्म क्लॉक या डोर बैल खरीदते समय भी उसकी ध्वनि का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़ें:
👉🏾 पर्स में बिल्कुल नही रखनी चाहिए ये चीजें, बरकत पर पड़ेगा असर!
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!
👉🏾 गमला सहित मिट्टी से बनीं चीजें इस दिशा में रखना माना जाता है अच्छा।
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!