वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर में स्टडी रूम किस दिशा में हो।
घर की हर छोटी से छोटी चीज भी वास्तु के अनुरुप यदि रखी रहे तो व्यक्ति के जीवन से आधी से ज्यादा समस्याएं खत्म हो जाती है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
👉🏻 Whatsapp📱पर ख़बरें पाने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अध्यन या पढ़ाई के लिए स्टडी रूम पश्चिम या नैऋत दिशा में रखना चाहिये। अगर यह पूजा घर से सटकर बना हो तो अति उत्तम माना जाता है।
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!
वहीं कभी भी स्टडी रूम दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिये। ऐसा होने से भ्रम उत्पन्न होता है।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
जिनका स्टडी रूम उत्तर-पूर्व दिशा में होता है वहां मां सरस्वती, गणेश की प्रतिमा और हरे रंग की फोटो लगाना चाहिये, ऐसा करने से शुभता बनी रहती है।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!
👉🏻 सुबह के समय इस दिशा की जरूर खोले खिड़की-दरवाजे, कभी नहीं आएगी कोई परेशानी
👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!
👉🏻 कभी भी इस दिशा में नही लगानी चाहिए घड़ी, फैमिली पर पड़ेगा बुरा असर!
👉🏻 वास्तु दोषों से चाहते है मुक्ति, फिटकरी से करें बस ये एक खास उपाय!