वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए कुछ उपायों के बारे में, जिन्हें करके आप अपने जीवन में आ रही छोटी-मोटी परेशानियों से आसानी से बच सकते हैं।
कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी आपके पास पैसे नहीं टिकते या आप धन संग्रह नही कर पाते, तो आपके बता दें कि ऐसा किसी वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा धन आगमन की दिशा होती है। इस दिशा में कुबेर जी का वास माना जाता है और अगर इस दिशा में कोई भारी सामान रखा हो या अधिक मात्रा में सामान रखा हो या इस जगह पर बहुत अधिक गंदगी रहती हो, तो आपको निश्चित रूप से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे घर में धन आगमन की गति धीमी हो जाती है।
अगर आपके घर या ऑफिस में भी इस तरह की स्थिति बन रही है तो इन सब बातों पर आपको ध्यान देने की सख्त जरूरत है। उत्तर दिशा में आपको उचित साफ-सफाई ऱखनी चाहिए, साथ ही अधिक भारी सामान रखने से बचना चाहिए।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर की इस दिशा में रखें सफेद रंग की चीजें, होंगे कई फायदे!
👉🏻 घर में लगाए तुलसी या केले का पेड़ व’ रखें यें चीज़ें, वास्तु दोषों से मिलेगा छुटकारा।
👉🏻 घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मिलता है छुटकारा, धन-संपदा में होती है बरकत
👉🏻 वास्तु दोषों से चाहते है मुक्ति, फिटकरी से करें बस ये एक खास उपाय!
👉🏻 झाड़ू को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, हो सकता है आर्थिक परेशानी का कारण!