Vastu Tips: यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!

वास्तु शास्त्र: आज-कल के कॉम्पिटिशन के इस दौर में अच्छी नौकरी मिलना सौभाग्य की बात है। अच्छी नौकरी मिल जाए और उसे बिना किसी परेशानी के संभलना कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने काम में बिल्कुल परफेक्ट होने के बावजूद नौकरी के लिए भटक रहे हैं। नौकरी न मिलना या नौकरी में किसी भी तरह की समस्या आने पर हम तुरंत अपने भाग्य को कोसने लगते है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कई बार यह वास्तु दोष के कारण होता है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

कुछ ऐसे वास्तु टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप जॉब संबंधी हर परेशानी को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके प्रमोशन होने के चांसेस कई गुना बढ़ भी जाएंगे।

जानिए इन सिंपल वास्तु टिप्स के बारे में:

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

  1. नौकरी में आ रही हर तरह की समस्या से बचने के लिए विघ्नहर्ता गणपति की तस्वीर या मूर्ति घर पर लगाएं। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि भगवान गणेश की सूंड़ दाई ओर मुड़ी होनी चाहिए।
  2. सात अलग-अलग तरह के अनाज मिलाकर पक्षियों को खिलाने से मिलेगा लाभ।
  3. अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो हमेशा घर से कुछ मीठा खाकर ही निकले। इससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
  4. नौकरी के लिए घर से निकलते समय सफेद गाय को गुड़ खिलाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
  5. अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो इंटरव्यू के दौरान जेब में कोई लाल रंग का कपड़ा जरूर रख लें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
  6. घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा का भी हमारे जीवन और नौकरी पर अच्छा असर पड़ता है। इसलिए घर की उत्तर दिशा में आईना जरूर लगाएं।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us