वास्तु शास्त्र में चीजों को सही दिशा में रखने से ऊर्जा का संतुलन बना रहता है। घर का भारी सामान किस दिशा में रखना चाहिए और उनका क्या प्रभाव होता है, आइये जानते है:
वास्तु शास्त्र में दक्षिण-पश्चिम दिशा को भारी सामान रखने के लिये सबसे उचित दिशा माना जाता है।
इस दिशा की दीवारों को अन्य दिशाओं की दीवारों से मोटा बनाया जाना चाहिए।
घर बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वहां के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को ऊंचा रखना चाहिए।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
आप चाहें तो इस दिशा में एक स्टोर रूम भी बनवा सकते हैं, जिसे भारी सामान रखने के लिये उपयोग में लाना चाहिए।
अगर आपके घर में सीढ़ियां बनायी जानी है, तो वो भी घर की इसी दिशा में बनवाएं।
इस दिशा को भारी सामान रखने के लिये क्यों उपयोग में लाना चाहिए, इसके पीछे कुछ साइंटिफिक फैक्ट भी है। संक्षेप में यों समझ लें कि दक्षिण पश्चिम दिशा में भारी सामान रखने से घर में ऊर्जा का संतुलन बना रहता है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
भारत में पांच कैमरे वाला Redmi Note 9 हुआ लॉन्च, जाने इसकी विशेषताए!