भारत में पांच कैमरे वाला Redmi Note 9 हुआ लॉन्च, जाने इसकी विशेषताए!

नई दिल्ली (Better News): Redmi Note 9 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी का ये फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया है।

इस फोन को मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर (Mediatek Helio Processer) के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें 5,020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी के इस फोन का वजन 199 ग्राम के करीब है।

Redmi Note 9 में 2340×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन से लैस है।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये फोन बेहद खास है। इस फोन में चार रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लगा है।

वहीं फ्रंट कैमरे की बात की जाए इसमें 13 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा HDR, फ्रंट फेसिंग फ्लैश, फेस रिकॉग्निशन और कई AI मोड्स के साथ दिया गया है।

👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE

इस में 5,020mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। फोन के साथ 22.5 वॉट का चार्जर दिया गया है। फोन की खासियत ये है कि यह 9 वॉट मैक्स वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है।

Redmi Note 9 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us