वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आइए जानते है घर में स्वागत कक्ष यानि ड्राइंग रूम की सजावट के बारे में।
घर में स्वागत कक्ष, यानि कि ड्राइंग रूम की सजावट का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। क्यूँकि जब भी घर में कोई मेहमान आता है, तो सबसे पहले उसे घर के इसी हिस्से में बिठाया जाता है।
ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्राइंग रूम में रखी चीजों की दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे घर का माहौल अच्छा बना रहे और आपकी दूर-दूर तक ख्याति फैले।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
आज हम, ड्राइंग रूम में सोफे की दिशा कहां होनी चाहिए, इस पर चर्चा करेंगे। ड्राइंग रूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार के साथ लगाकर सोफे रखने चाहिए।
वहीं टेबल को सोफे से थोड़ी दूरी पर या ड्राइंग रूम के बिल्कुल सेंटर में रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे टेबल के किनारे नुकीले या त्रिकोणाकार नहीं होने चाहिए।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!