वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानते है विंड चाइम की आवाज़ के बारे में। विंड चाइम की आकृति के साथ-साथ उसकी आवाज़ भी बहुत मायने रखती है। क्यूँकि आवाज़ और गुडलक का सीधा संबंध होता है।
जितनी अच्छी और मधुर विंड चाइम की आवाज़ होगी, उतनी ही तेजी से घर में गुडलक की एंट्री होगी। साथ ही घर के सदस्यों में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
किसी को तोहफा देने के लिये भी विंड चाइम एक अच्छा ऑप्शन है। इसे आप अपने पार्टनर, लवमेट या जीवनसाथी को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
आजकल कई तरह की विंड चाइम बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। जो दिखते तो सुंदर हैं, लेकिन उनसे उत्पन्न होने वाली आवाज कानों को चुभने वाली होती है और कुछ तो बिना आवाज़ के ही होती हैं।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
इसलिए विंड चाइम खरीदते समय उसकी आवाज़ का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। धीमी और मधुर आवाज़ से ही घर में खुशहाली आती है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर में आवश्य लगाए विंड चाइम, आएगी सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी।
👉🏻 पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!
👉🏻 इस दिशा में होनी चाहिए स्थित घर में पानी से जुड़ी चीजें, पड़ता है निगेटिव प्रभाव!
👉🏻 घर में सूखे या मुरझाए फूल रखने से होता है ये नुक़सान! पढ़ें:
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!