वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से खूब मेहनत करने के बाद भी पैसों की कमी बनी रहती है या पैसे होते भी हैं तो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते।
सबसे पहले तो अगर घर या दुकान में हमेशा मकड़ी के जाल लगे रहते हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें और आगे से साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। घर-दुकान में लगे पौधों पर अगर सूखी पत्तियां नजर आये तो उन्हें तुरंत ही कांट दें।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
अगर घर या दुकान की दीवारों पर निशान पड़ गए हैं या उसकी पपड़ी उतरने लगी है तो उसे जल्दी ठीक करवा लें। यह दिखने में तो बुरा लगता ही है, पर यह परेशानियों को भी बुलावा देने वाला है।
इसके अलावा घर या दुकान में या आस-पास कहीं चमगादड़ का डेरा हो तो यह बहुत ही अशुभ होता है। यह गरीबी और बीमारी, दोनों का कारण बनता है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 घर या ऑफ़िस में सही दिशा में घड़ी लगाने से आती है पॉजिटिव एनर्जी, बनते हैं काम!
👉🏻 घर में आवश्य लगाए विंड चाइम, आएगी सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी।
👉🏻 पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!
👉🏻 इस दिशा में होनी चाहिए स्थित घर में पानी से जुड़ी चीजें, पड़ता है निगेटिव प्रभाव!
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें: