वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए गृह क्लेश से बचने हेतु उपाय के बारे में।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में छोटी-मोटी नोंक-झोंक से बचने के लिये, पति-पत्नी के बीच होने वाली अनबन को दूर करने के लिए नमक बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है।

अपने सोने वाले कमरे यानि बेडरूम के एक कोने में सेंधा नमक या खड़े नमक का एक टुकड़ा लेकर रख दें। इस टुकड़े को पूरे एक महीने तक उसी कोने में रहने दें।

एक महीने के बाद पुराने नमक के टुकड़े को हटाकर नया टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से एक तो घर में शांति बनी रहेगी और छोटी-मोटी तकरार कम होगी।

इसके साथ-साथ दूसरी तरफ मानसिक अशांति खत्म होगी और नकारात्मकता भी दूर होगी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़ें:
👉🏾 पर्स में बिल्कुल नही रखनी चाहिए ये चीजें, बरकत पर पड़ेगा असर!
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!
👉🏾 गमला सहित मिट्टी से बनीं चीजें इस दिशा में रखना माना जाता है अच्छा।
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!