वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज बात करेंगे विंड चाइम के बारे में। भारतीय वास्तु और चीनी वास्तु दोनों में ही विंड चाइम को बहुत खास माना जाता है। यह घर में सुख-समृद्धि लाने वाली होती है।
विंड चाइम लगाने से घर में लक आता है। साथ ही घर के सदस्यों की प्रोग्रेस भी बढ़ती है, यानी आर्थिक गति बनी रहती है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
जिस घर में विंड चाइम लगी होती है, वहां पर पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही आ जाती है। साथ ही घर में सुखद माहौल बना रहता है।
घर या ऑफिस, विंड चाइम को आप कहीं भी लगा सकते हैं, लेकिन दरवाजे या खिड़की पर लगाना सबसे अच्छा होता है। क्योंकि वहां पर हवा के वेग से उसमें कंपन पैदा होता है और उससे मधुर ध्वनि निकलती है, जिससे चारों ओर घर में सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
पर्स के अंदर रखीं है ये चीज़ें तो तुरन्त हटा दे, हो सकता है आर्थिक नुकसान!