वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में पहले हमने आपको बताया था पूर्वमुखी घर की पूर्व दिशा में चारदिवारी और बरामदा बनाने के बारे में। आज हम बात करेंगे उत्तरमुखी घर में चारदिवारी के बारे में।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तरमुखी घर में चारदिवारी का निर्माण करवाते समय ध्यान रखना चाहिए कि घर में दक्षिण दिशा की चारदिवारी, यानी बाउंड्री अन्य दिशाओं के मुकाबले ऊंची रखनी चाहिए।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
साथ ही पश्चिम दिशा की दीवार की ऊंचाई दक्षिण से कम रखनी चाहिए। वहीं उत्तर और पूर्व दिशा की दिवारों की ऊंचाई दक्षिण और पश्चिम दिशा के मुकाबले कम रखनी चाहिए।
इसके अलावा उत्तर दिशा की बाउंड्री बनवाते समय एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि घर की सभी दिशाओं की बाउंड्री बनवाने के बाद, यानी सबसे आखिरी में उत्तर दिशा की बाउंड्री का निर्माण करवाना चाहिए।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
यदि इन बातों पर ध्यान दिया जाए तो ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है। साथ ही कई तरह की परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है। इसलिए, उत्तर दिशा में बाउंड्री का निर्माण सबसे अंत में कराना चाहिए।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
👉🏻 मकान बनाने के लिए इस तरह की भूमि का ना करें चुनाव, होता है अशुभ!
👉🏻 यदि हो रहा है बिजनेस में नुकसान, हो सकती है ये वजह और यह है धन वृद्धि के उपाय। जानें:
👉🏻 घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मिलता है छुटकारा, धन-संपदा में होती है बरकत